Transcript Unavailable.
भाटपाररानी के कटाईटीकर गांव में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय के निर्माण में अनियमितता प्रकाश में आया है। डीपीआरओ की जांच में सात लाख 76 हजार 886 रुपये गबन की पुष्टि हुई है। डीएम ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए उप्र पंचायतराज अधिनियम 1947 यथा संशोधित की धारा 95 (1) छह के तहत ग्राम प्रधान व तत्कालीन दोनों सचिवों के विरुद्ध नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था।
भाटपार रानी,देवरिया । नगर के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता आरंभ हुई । उद्घाटन भाजपा नेता राजेंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित व मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया ।1500 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में राकेश वह 800 मी बालिका वर्ग में रागिनी ने बाजी मारी। इसके अलावा 400 मीटर की दौड़ में संदीप, 800 मीटर की दौड़ में जितेंद्र प्रथम रहे ।लंबी कूद में रजनीश , ऊंची कूद में बालिका वर्ग में प्रिया , हैमर थ्रो में वंदना , बालक वर्ग में अनूप ने बाजी मारी। जैवलिन थ्रो में बालिका वर्ग में शकीना , बालक वर्ग में अभिमन्यु , गोला क्षेपण में अभिमन्यु व बालिका वर्ग में सकीना , डिस्कस थ्रो में खुशी व अंकित ने बाजी मारी। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में रितेश यादव की टीम विजई रही। इस दौरान प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र गौड़ , डॉ कमलेश नारायण मिश्र , डॉ सुधीर शुक्ला, डॉ रामावतार वर्मा ,डॉ मनोज कुमार, डॉ श्रीनिवास मिश्र सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
भाटपार रानी देवरिया । क्षेत्र के श्रीरामपुर थाना अंतर्गत गांवों मे राजस्व कर्मचारियों द्वारा पीड़ितों के शोषण व उनसे की जा रही धन उगाही तथा मामलों को लंबित किए जाने के विरुद्ध पूर्वांचल मुक्ति वाहिनी दिनांक 10 फरवरी को पदयात्रा निकालेगी।यह पद यात्रा प्रातः 10 बजे से प्रतापपुर के हदहदवा भवानी से आरंभ होकर प्रतापपुर बाजार,रामपुर, होते हुए फुलवरिया तक विभिन्न गांवों में जाएगी और पीड़ितों से मिलेगी। उक्त जानकारी पदयात्रा के संयोजक इंद्रेश सिंह अमेठिया राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वांचल मुक्ति वाहिनी ने दी है।
Transcript Unavailable.
भाटपार रानी,देवरिया: क्षेत्र में सरसों की फसल टिड्डियों के प्रकोप से प्रभावित हुई है, इससे किसान परेशान हैं। यह स्थिति कम तापमान के कारण बनी रहती है । लाही को वातावरण एफ़ोड और टीयू कीट के रूप में भी जाना जाता है। यह कीट काफी छोटा होता है। इसकी शिशु अवस्था इसे सबसे जहरीला बनाती है। कारक यह है कि यह पत्ते को विकसित नहीं होने देता है, जो उपज को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है या स्थानीयकृत होता है, यानी लंबाई में एक सेंटीमीटर। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Transcript Unavailable.
भाटपार रानी,देवरिया: स्थानीय तहसील क्षेत्र के टीकमपार से पुरैना के तरफ जाने वाली सड़क के बीच एक पुलिया में कुछ दूरी तक भारी वाहनों के आवागमन से गड्ढा हो गया है। जो वर्तमान में दुर्घटना को दावत दे रहा है। कड़ाके की इस इस ठंड में सुबह भी घने कोहरे के कारण कुछ लोग अगर सड़क पर ध्यान देकर अपने वाहन को न चलाएं तो वहा दुर्घटना के शिकार भी हो सकते है। आपको बता दे की टीकमपार से होकर पुरैना के तरह जो मार्ग जाता है उसके बीच की पुलिया में हुए गड्ढे का कुछ माह पूर्व ही पीडब्ल्यूडी के द्वारा मरम्मत कराया गया था। लेकिन भारी वाहनों के आने जाने से यह पुलिया पुनः गड्ढे में तब्दील हो गया है।इस मार्ग के बीच पुलिया के कुछ दूरी तक टूट जाने से यह मार्ग अब दुर्घटना को दावत दे रहा है। गड्ढे को देखते ही रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों में आक्रोश हो जा रहा है।वाहन चालकों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा इस गड्ढे का अगर हाल फिलहाल में मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
| सपाइयों ने किया समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव का स्वागत
भाटपारा रानी,देवरिया:राष्ट्र गणतंत्र दिवस कि 75वीं वर्षगांठ मना रहा है भाटपार रानी तहसील में उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल के द्वारा झंडा तोलन किया गया और तिरंगे को सलामी दी गई। उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में पुलिस के जवान भी शामिल थे। अन्य अधिकारियों में सुलह अधिकारी चंद्रचूड़ तिवारी,तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा, आदि उपस्थित रहे