देवरिया: भाटपार रानी क्षेत्र छोटे बड़े सड़कों पर डग्गामार वाहनों की भरमार लगी है। डग्गामार वाहनों से अधिक दुर्घटनाएं भी होती है लेकिन उसपर नम्बर प्लेट नही होने के कारण सीसीटीवी फुटेज भी देखकर पुलिस कोई कानूनी कार्यवाही भी नही कर पाती है। इतना सब कुछ होने के बाद भी एआरटीओं की ओर से डग्गामार वाहनों के खिलाफ कोई अबतक अभियान भी नही चलाया गया है। जिससे परिवहन विभाग के इन कर्मचारियों के साथ मिली भगत साफ नजर आ रही है। जिले में ऐसा कोइ दिन नही जाता होगा जहां पर डग्गामार वाहनों का राज न हो। सलेमपुर से रामपुर बुजुर्ग, भाटपार रानी से भिंगारी, लार से चनुकी आदि मार्गों पर डग्गामार वाहनों का राज है।
देवरिया: लार विकास खंड के चुरिया के मानिकपुर गांव के किसी रास्ते पर नाली बहने का एक मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के किसी गांव के रहने वाले शिवम सिंह नाम के एक युवक के द्वारा सड़क पर बहती हुई नाली का एक विडियो बनाया गया है। जिसमें आरोप लगाते हुए कहा गया है कि गांव के सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई नहीं किए जाने के कारण यह नाली सड़क पर ही बह रही है। जिसके चलते आने-जाने में असुविधा होती है। लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
राम मंदिर निर्माण को लेकर रोडवेज की बसों का हुआ रूट डायवर्जन
अलाव से झुलसी वृद्धा की मौत
खुले में मांस का विक्रय करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई प्रभावी परिवर्तन कार्यवाही
देवरिया : क्षतिग्रस्त बिजली पोल और जर्जर तार से निजात नहीं मिल पा रही है। यह समस्या गांव से लेकर शहर तक है। जर्जर पोल से दुर्घटना का खतरा बना रहता है, वहीं आए दिन तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिस पर विभाग और शासन-प्रशासन का ध्यान नहीं है। गांव-गांव बिजली पहुंचाने की दिशा में विभाग और सरकार गंभीर रहती है। परंतु पुराने दयनीय हो चुके तार व पोल पर उसका ध्यान नहीं पहुंच पा रहा है। कई जगहों पर बिजली के पोल खतरनाक ढंग से झुके हुए हैं तो कुछ नीचे से टूट हुए हैं। कहीं-कहीं तो वर्षो पहले जो लकड़ी के पोल लगे थे, वह बदले नहीं जा सके हैं, उसी पर आपूर्ति संचालित हो रही है। दशकों पुराने तार व पोल को बदलने में जिम्मेदार कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। विधुत उपकेंद्र लार के राम नगर में कई पोल खतरनाक स्थिति में झुके हुए हैं। जो पोल लगे हैं वह भी जर्जर है। जो कभी भी टूट सकता है समाजसेवी राजन सिंह विशेन ने उक्त स्थिति के संबंध में शोसल मीडिया पर इस तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि इस विद्युत पोल पर हाइटेंशन तार होने के कारण खतरा बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों ने शिकायत की, लेकिन समस्या समाधान की दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।
ठंड की वजह से चौक चौराहा हुआ सुना लोगों ने कहा लॉकडाउन जैसा हालत
भाटपार रानी देवरिया। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा संगठनात्मक ढांचा को सुदृढ़ कर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी युवाओं के बल पर परिवर्तन का खाका खींचने के लिए आधारभूत संगठन की मजबूती पर जोर दे रही है।इसी कड़ी में भारतीय युवा कांग्रेस के संगठनात्मक निर्वाचन प्रक्रिया में विधानसभा भाटपार रानी क्षेत्र के मायापुर निवासी जयप्रकाश यादव के प्रदेश महासचिव और नारायनपुर तिवारी निवासी विराट यादव के जिला उपाध्यक्ष पद निर्वाचन से युवाओं में खुशी की लहर है। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के चयन से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। जयप्रकाश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पुर्नगठन कर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़कर परिवर्तन का इतिहास लिखेगी। जयप्रकाश यादव और विराट यादव को विजयी होने पर केशवचन्द यादव के साथ क्षेत्र के आनन्द प्रकाश भारती, अनिल कुमार चौरसिया, जितेन्द्र यादव, सलीम अली, जावेद अख्तर, राजेश मौर्या, मुकेश यादव सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी।
भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के हर जाति धर्म के लोगों का विकास राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन करने की तिथि निर्धारित