प्रधानमंत्री किस ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियां के अंतर्गत सोलर पंप प्राप्त करने हेतु कारण बुकिंग

अध्यक्ष के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान

भारत में विकास का नया कीर्तिमान बना रहा है भाजपा नेता गुड्डन

ठंड का कहर जारी दिनभर ठिठुरते रहे लोग

Transcript Unavailable.

बिजली की आंख मिचौली से बिजली उपभोक्ता परेशान

विकसित भारत संकल्प यात्रा का गौरी बाजार में हुआ आयोजन

सात पुलिस कर्मी लाइन हाजिर तीन दरोगा समेत 76 के तबादले

देवरिया। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में जनपद में स्टेशन रोड एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में सड़क पर खुले में मांस का विक्रय करने वालों के विरुद्ध आज नगर पालिका परिषद देवरिया तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया के संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए खुले में मीट, मांस बेचने वालों के अस्थाई निर्माण को ध्वस्त किया गया तथा उनके जाली तथा अन्य सामानों को नगर पालिका टीम द्वारा जप्त कर लिया गया तथा स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि खुले में किसी भी प्रकार से मछली एवं मांस का प्रदर्शन एवं विक्रय कदापि न किया जाए। जिनकी पक्की दुकानें हैं वह काले शीशे के अंदर ही स्वस्थ एवं सुरक्षित तरीके से उसका विक्रय करें ताक़ी जन सामान्य एवं गुजरने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उपरोक्त टीम ने स्टेशन रोड स्थित लगभग 14 दुकानों का निरीक्षण करते हुए लगभग 7 दुकानों के अस्थाई निर्माण अतिक्रमण मुक्त किया गया, अभियान को देखते हुए बहुत से विक्रेता अपनी दुकान को बंद कर मौके से चले गए, तथा भटवलिया चौराहा पर खुले में मुर्गा का विक्रय करने वाले 3 विक्रेताओं को भी उनके सामानों सहित उनके दुकान परिसर में स्थानांतरित कराया गया। संयुक्त अभियान में सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार सहाय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा , खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक संजय सिंह एवं राजप्रताप शुक्ला, कर संग्राहक तथा उनके सफाई नायक एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

देवरिया।भारतीय जनता पार्टी द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर चलाये जा रहे स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत देवरिया सदर सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी तथा बैतालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता पासवान ने बैतालपुर के रुच्चापार मन्दिर पर तथा नपाध्यक्ष अलका सिंह ने देवरिया नगर के श्याम मन्दिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साफ-सफाई किया। इस दौरान सदर सांसद डा.त्रिपाठी ने कहा कि आज कल पूरा देश राममय है, रामभक्ति में सराबोर है, लेकिन प्रभु श्रीराम का जीवन विस्तार, उनकी प्रेरणा, आस्था,भक्ति के दायरे से कहीं ज्यादा है।प्रभु राम सामाजिक जीवन में सुशासन के ऐसे प्रतीक हैं, जो हम सभी के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई सालों के संघर्ष, तपस्या, प्रतिज्ञा और प्रतीक्षा का परिणाम है भव्य राम मंदिर,जो आज मूर्तरूप लेने जा रहा है।प्रभु राम का जीवन देश के बच्चा-बच्चा के लिये आदर्श है।कांग्रेस पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि अब देश के प्रत्येक व्यक्ति के साथ-साथ वे लोग भी प्रभु राम के दर्शन करेंगे जिन्होंने कभी उनको नकारा था। नपाध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि भगवान राम का भव्य और दिव्य मन्दिर भाजपा की सरकार में बन रहा है,जिसमे रामलला 22 को विराजमान होंगे।इस क्षण की प्रतीक्षा देशवासी 550 वर्षो से कर रहे थे।अब अयोध्या को कर्फ्यू और दंगे नही बल्कि भगवान राम के दर्शन मिलेंगे। इस दौरान बैतालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता पासवान,मारकंडेय शाही,रमेश वर्मा,गोविंद चौरसिया,जितेन्द्र सिंह,डॉ.राधेश्याम शुक्ला,नीलरतन जायसवाल,अमित मिश्रा,आशीष गुप्ता,जयदीप मणि,दुर्गेश नाथ त्रिपाठी,प्रदीप मद्धेशिया,हंसनाथ यादव आदि रहे।