Transcript Unavailable.

भाटपार रानी,देवरिया। पूर्वोत्तर रेलवे के भाटपार रानी रेलवे स्टेशन की बात करें प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ और दो नंबर प्लेटफार्म से प्लेटफार्म नंबर एक के तरफ की खाली पड़ी भूमि पर कुछ लोगों का रहना शुरू हो गया है। जिसके चलते प्लेटफॉर्म की रेल पटरियों को ही अब लोग खुद का मार्ग बनाकर अपने जान को जोखिम में डालते हुए नगर के बाजार में प्रवेश करते हैं। इस पर कई बार जीआरपी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर इनकी झोपड़ियों को उजाड़ा भी जा चुका है। लेकिन यह लोग खुद की मनमानी करते हुए रेलवे की खाली पड़ी भूमि में पुनः खुद की झोपड़ी डाल लेते है। इस संबंध में पूछे जाने पर भाटपार रानी स्टेशन मास्टर महेंद्र भूषण पांडेय ने कहां की विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई है।जल्द ही पुनः अभियान चलाकर दोषियों पर उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी

भाटपार रानी, देवरिया : कल-कल करती छोटी गंडक नदी और उसके किनारे पांच एकड़ में फैले चनुकी के वरिकंटा वन के बीच आपस में पंख फैलाकर अटखेलिया करते मोर बरबस अपनी तरफ ध्यान आकर्षित कर लेते हैं। जब भी मौसम खुशगंवार होता है तो इनका मनोरम नृत्य देखने की बेचैनी ग्रामीणों को इस वन में खींच लाती है। ये मोर ग्रामीणों का काफी नुकसान भी करते हैं, लेकिन लोग सब कुछ बर्दाश्त कर इनको संरक्षण देने में लगे हैं। हालांकि वन विभाग ने अभी तक इनके संरक्षण की दिशा में कोई पहल नहीं की है। तहसील क्षेत्र के चनुकी के समीप आम के बागीचे में दो मोर सन 2000 में आए और उन्हें यहां की आबोहवा रास आ गई। इस घने बाग में ये दोनों रहने लगे। देखते ही देखते मोरों की संख्या यहां लगातार बढ़ती गई। इनकी संख्या आज ढ़ाई सौ से अधिक हो गई है। रिमझिम बरसात के दिनों में जब यह नृत्य करते है तो मोरों का मनोरम दृश्य देखने के लिए इलाके के लोग यहां दूर दूर से आ जाते है। इस बाग को अब मयूर वन के नाम से जाना जाने लगा है। ये मोर वन से निकलकर चनुकी गांव के ग्रामीणों के घर में घुस जाते हैं, लेकिन ग्रामीण इसका बुरा नही मानते। मोरों को अगर वन विभाग संरक्षण दे तो इस राष्ट्रीय पक्षी की तादाद और बढ़ सकती है। इस तरफ विभाग का ध्यान नही जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग अगर कोई कदम उठाता है तो हम उसका पूरा समर्थन व सहयोग करेंगे।

Transcript Unavailable.

देवरिया: बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लगातार चेतावनी के बाद भी विद्युत उपकेंद्र भाटपार रानी क्षेत्र के कुछ गावों के उपभोक्ताओं में सुधार नहीं होने पर सोमवार को चनुकी बाजार में जेई राम आशीष राम सहित लाइनमैन हरिचंद्र के नेतृत्व में खबर लिखे जाने तक 40 लोगों का ओटीएस जांच किया गया। ओटीएस जांच की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।जिन उपभोक्ताओं के अधिक बकाया बिल है वह ओटीएस योजना का लाभ लेकर एकमुश्त में विद्युत बिल का भुगतान कर सकते है। इस ओटीएस जांच के दौरान विधुत कर्मचारी घुरा साहनी,अमरनाथ यादव,जय कुमार,रवि शंकर,ददन,मीटर रीडर में शिव जी यादव,अजय प्रताप आदि मौजूद रहे।

भाटपार रानी,देवरिया।बनकट थाना क्षेत्र के बौलिया पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय के समीप से राजन पुत्र मुन्नीलाल को बनकटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 198/2023 धारा 323,504,307 34 में इस अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज था जो फरार चल रहा था। मुखबिर खास की सूचना पर बनकटा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

Transcript Unavailable.

भाटपार रानी,देवरिया। भटनी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के तहत जुलूस यात्रा निकाल कर लोगों में अक्षत का वितरण किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए जिससे पूरा माहौल गूंज उठा। जुलूस को रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने राममय झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज राम मंदिर निर्माण हो जाने से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। चारों तरफ इसकी प्रशंसा हो रही है।

Transcript Unavailable.

देवरिया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के लिये कई चौकियों पर नई तैनाती की है। यूपी-बिहार बार्डर पर स्थित लार थाना के मेहरौना घाट चौकी के प्रभारी अमित कुमार सिंह को नई तैनाती दी गयी है। अब वे महुआडीह थाने के हेतिमपुर चौकी के प्रभारी बनाये गए हैं। हालाँकि इस तेज तर्रार उपनिरीक्षक को थानाध्यक्षी मिलने की चर्चाएं कई दिनों से चल रही थी। उधर कस्बा चौकी लार के प्रभारी के रूप में हेतिमपुर के चौकी प्रभारी प्रहलाद गौड़ को भेजा गया है। कस्बा में जाम की बहुत समस्या रहती है, और लार चौकी का काम देख रहे कुंदन पटेल नगर की समस्यायों की तरफ ध्यान नहीं देते थे। बरहज चौकी से सदानंद यादव को देवरिया सिविल लाइन चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे को मेहरौना घाट चौकी का प्रभारी बनाया गया है। रामलक्ष्मण सिंह को भींगारी बाजार से गरुडपार भेजा गया है। एकौना थाना से दरोगा अखिलेश यादव पुलिस लाइन भेजे गए हैं। पुलिस लाइन से सुनील कुमार भींगारी बाजार चौकी भेजे गए हैं। पुलिस लाइन से रतन कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक के वाचक और पुलिस लाइन से ही मनोज प्रजापति अपर पुलिस अधीक्षक के वाचक बनाये गए हैं।