ई-रिक्शा पलटने से चालक समेत चार घायल

| सपाइयों ने किया समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव का स्वागत

दवा मंडी : 30 फीट की सड़क रह गई केवल 10 फीट

शिक्षकों की समस्याएं होंगी दूर बीएसए ने शुरू की हेल्पलाइन

बरहज और कपरवार में एसओजी ने जमाया डेरा

देवरिया के बलिदानी अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र सियाचिन में साथी जवानों को बचाते समय हुए थे बलिदान

भाटपारा रानी,देवरिया:राष्ट्र गणतंत्र दिवस कि 75वीं वर्षगांठ मना रहा है भाटपार रानी तहसील में उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल के द्वारा झंडा तोलन किया गया और तिरंगे को सलामी दी गई। उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में पुलिस के जवान भी शामिल थे। अन्य अधिकारियों में सुलह अधिकारी चंद्रचूड़ तिवारी,तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा, आदि उपस्थित रहे

देवरिया: जिले के कोने कोने में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड पर आमजन के देशभक्ति का जज्बा भारी था। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। मौजूद सभी कर्मियों ने राष्ट्र गान गाया और भारत मां के जय के नारे लगाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी अनिल भारती समेत दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी ने देवरिया क्लब और जिला पंचायत परिसर में तिरंगा फहराया और अपर मुख्य अधिकारी उज्ज्वल अंबेश ने शपथ दिलाई। सांसद रविंदर कुशवाहा ने सलेमपुर के मिश्रौली में अन्नपूर्णा गैस एजेंसी पर ध्वजारोहण किया और उज्ज्वला के लाभार्थियों को रसोई गैस और निःशुल्क चूल्हा भी वितरित किया। सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी ने औरा चौरी स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राजेश मिश्र, प्रमोद शाही समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जेल चौकी इंचार्ज शिवि श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण के बाद राहगीरों और मजदूरों को लड्डू वितरित किया। उन्होंने अनेक स्कूली बसों में सवार छात्र छात्राओं को भी मिष्ठान वितरित किया।

देवरिया: आज जहां पूरे देश में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। तो वहीं देवरिया जनपद के लार नगर स्थित चनुकी मोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक पर कोई भी तिरंगा बैंक कर्मचारियों की लापरवाही से नहीं फहराया गया था। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग देश के प्रति अपने सम्मान और प्रेम को दर्शाते हुए अपने घरों स्थानों पर तिरंगा फहरा रहे है। लेकिन वहीं कुछ गैर जिम्मेदार लोग भी इस देश में हैं जिन्हें राष्ट्रीय पर्व और राष्ट्र ध्वज के सम्मान से कोई सरोकार नहीं दिखाई दे रहा हैं. लार कस्बे में स्थिति एचडीएफसी बैंक पर न तो ध्वजारोहण हुआ और न ही किसी कर्मचारी ने बैंक तक जाना उचित समझा।

देवरिया ।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जीआईसी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। मताधिकार के प्रयोग से ही लोकतंत्र जीवंत होता है। जिस तरह अंग्रेजों के राज में हर किसी का सपना स्वतंत्रता सेनानी बनने का होता था उसी तरह का जज्बा आज मतदाता बनने और मतदान करने के लिए प्रत्येक नागरिक में होना चाहिए। मताधिकार संविधान प्रदत्त अधिकार है और अमूल्य धरोहर है। एक मजबूत और परिपक्व लोकतंत्र की बुनियाद सजग मतदाता और उसका मत होता है। सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई और आगामी लोकसभा चुनाव में बिना किसी भय प्रलोभन के योग्य प्रतिनिधि चुनने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता बनने के योग्य होते हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के इतिहास एवं भूमिका पर संक्षिप्त प्रकाश भी डाला। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। इससे पूर्व डीएम अखंड प्रताप सिंह एवं एसपी संकल्प शर्मा ने स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली डीएम आवास, बस अड्डा, सीएमओ कार्यालय से जलकल रोड होते हुए वापस जीआईसी आई। इस रैली के माध्यम से छात्रों ने मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम विपिन द्विवेदी, एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, तहसीलदार सदर केके मिश्रा सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।