भाटपार रानी,देवरिया। स्थानीय तहसील के सुलह अधिकारी चंद्रचूड़ तिवारी ने पत्रकार वार्ता में शनिवार को बताएं की उप्र. माता- पिता भरण- पोषण एवं कल्याण नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है । जिससे अब माता- पिता के भरण पोषण नियमावली में संशोधन के लिए बिंदु 22 पर कुछ और उप नियम जोड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि एसडीएम की अध्यक्षता में गठित ट्रिब्यूनल को संपत्ति से बेदखल का अब अधिकार भी मिलेगा।जिससे अब मामलों का समाधान हो सकता है। मेरे द्वारा अबतक दर्जनों मामलों का समाधान कराते हुए माता पिता को न्याय दिला दिया गया है। बुजुर्ग माता पिता इससे अब संतुष्ट भी है।
Transcript Unavailable.
देवरिया जिले में आज के सब्जी मंडियों के भाव
भाटपार रानी,देवरिया। ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म को लेकर युवाओं में लगातार क्रेज बढ़ रहा है। पहले लूडो से लेकर तमाम गेम्स फिजिकल फार्म में खेले जाते थे,अब ऑनलाइन खेले जा रहे हैं। खास बात तो ये है कि ऐसे ऑनलाइन गेम्स के लिए आपको डिजिटल प्लेटफार्म पर ही मित्र भी मिल जाते हैं। भले ही आप उनसे कभी न मिले हों,लेकिन गेम्स का आनंद लेने के लिए कोई भी कहीं से भी आपस में जुड़ सकता है। कुछ समय पहले टाइगर बुक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने डिजिटल गेम्स लांच किए थे, जिसने बहुत ही कम समय में युवाओं को अपनी ओर आकर्षित किया। लगातार युवा इस प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करने में जुटे हैं। दिन हो या रात फुर्सत मिलते ही युवा ऑन लाइन गेम में व्यस्त देखे जा रहे हैं। घर बैठे बिना किसी से मिले हुए और अपने समय के हिसाब से खेल सकते हैं। इसके लिए किसी की उपस्थिति, मुद्रा या बैंक के अलावा अन्य किसी की जरूरत नहीं है। यह ऑनलाइन गेम सबसे सुरक्षित हैं। इस प्लेटफार्म में खेलने वाले को एक ही जगह पर सभी गेम्स सर्च करने की सुविधा है। गेम्स पर ही गाइड लाइन और जानकारी मिल जाती है। जैसे अपनी जीत को कैसे रिडीम करें और और उस पर बोनस कैसे अर्जित करें आदि। युवा घर बैठ ही तीन पत्ती, ड्रीम 11, पोकर, लकी सेवन, वर्चुअल कैसीनो, ताश के खेल, लाइव स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, हॉर्स रेसिंग आदि खेल सकते हैं।
देवरिया। भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को भी कोहरे और ठंड में कमी न होने के कारण प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी एक दिन और बढ़ा दी है। स्कूल अब सोमवार को खुलेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने भी प्रदेश में ठंड का एलर्ट जारी किया है। इसको ध्यान में रखते हुए जनपद में जिला प्रशासन ने छुट्टियों को बढ़ाने का विचार किया था।इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने आदेश दिया की अब पुनः सभी स्कूलों को 27 जनवरी दिन शनिवार को बंद रहेगा।रविवार को छुट्टी रहने के कारण पुनः सभी स्कूल 29 जनवरी दिन सोमवार को खुलेगा।
सलेमपुर।कोतवाली थाना क्षेत्र के देवपार व मधवापुर गांव के बीच रमेश जायसवाल के गेहूं के खेत में एक युवक का शव कोतवाली पुलिस ने बरामद की है। जांच के दौरान उसकी शिनाख्त बनकटा थाना क्षेत्र के कोठिलवा गांव के रहने वाले नितेश कुमार सिंह (30) वर्ष पुत्र अशोक सिंह के रूप में हुई। घटनास्थल पर गेहूं की फसल आधा कठा तक बर्बाद हुई है। इससे लगता है कि मृतक हत्यारों से काफी देर तक अपने बचाव में संघर्ष किया है। सीओ दीपक शुक्ला ने बताया कि शव बरामद की गई है। इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
किसानों का 84 वें दिन धरना जारी
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत
मारपीट में दस लोगों पर बलवा का केस
यूपी फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे बरहज के आदित्य
