देवरिया।श्री राम जन्मभूमि निर्माण के लिये कारसेवा के दौरान मुँह के जबड़े में पुलिस की गोली से घायल हुये कारसेवक वर्तमान में भाजपा के जिला मंत्री महेश मणि का आज राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के सी.सी.रोड स्थित भाजपा नेता संजय राव के प्रतिष्ठान पर अंग वस्त्र दे सम्मान किया।इस अवसर पर महेश मणि ने उस समय के संस्मरण सभी के साथ साझा किया।वही पूर्वजिलाध्यक्ष मारकंडेय शाही ने सम्मान करने के बाद कहा कि आज का अवसर हम सभी के लिये सौभाग्य का है।इस अवसर के लिये बहुत संघर्ष किया गया है अनेको लोगो के द्वारा। इस दौरान निशिरंजन तिवारी,बलराम उपाध्याय,मारकंडेय तिवारी,दिनेश तिवारी,संजय राव,अम्बिकेश पाण्डेय,कृष्णानंद पाठक,अवधेश सिंह,संतोष मिश्रा,अभिषेक तिवारी,मनीष सहाय,अमित सिंह,राहुल मिश्रा आदि रहे।

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया जिले में राम मन्दिर जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर सुना।इसी के क्रम में सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी,सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सोमनाथ मन्दिर पर भजन - कीर्तन कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखा। इसके बाद सदर सांसद डा.त्रिपाठी ने कहा कि संसार के इतिहास में ऐसा कोई आदर्श नही जन्मा जैसे श्री राम हैं। जिनकी नीति में प्रीति है। और स्वार्थ में परमार्थ है। समस्त विरोधी धर्मों का आश्रय राम हैं। इसीलिए उनका कोई न तो विकल्प है न ही विरोध। समुद्र की तरह सभी भक्तों की भाव सरिताओं को अपने में समाहित करके सबको पूर्णता प्रदान करना ही रामत्तव है तथा राममय हो जाना है। इस समय पूरे देश के हृदय सिंहासन पर भगवान राम सिंहासनासीन हो चुके हैं। ये है भारतीय सनातन परंपरा। जिसमें सबके प्रिय सबके हितकारी श्रीराम के राज्य का प्रत्यक्ष प्रमाण सामने है। जब सबका कार्य आगे बढ़ गया, सबका आनंद चरम पर है। सदर विधायक डॉ.शलभ ने कहा कि आज कोई दुकान बंद नहीं कोई लाठी चार्ज नहीं, कहीं पर भी देखते ही गोली चलाने के आदेश नहीं,राम विराजमान हो गये।अब अयोध्या ही नहीं सारा देश और विश्व अवध हो गया है।श्रीराम की राजनीति का तात्पर्य है कि जो दूर है वह भी पास आ जाये। प्राणि मात्र के गुणों का उपयोग सनातन परंपरा के उत्कर्ष रामराज्य के लिए करना ही सनातन धर्म है। एक बार पुनः दीवाली लौटकर आ गई। 22 जनवरी राममय देश का नया संस्करण है।व्यक्तिगत लाभ- हानि उनके चिंतन का विषय कभी नहीं रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सूर्य की तरह प्रकाशमान रहना, आकाश की तरह विचारों की व्यापकता श्रीराम में है। श्रीराम मानते हैं कि संसार में सबकी प्रकृति भिन्न होती है।आज का दिन कालचक्र के बदलने का दिन है। इस दौरान मारकंडेय शाही,रविन्द्र किशोर कौशल,डा.अजय मणि त्रिपाठी,डा.संजीव शुक्ला,अम्बिकेश पाण्डेय,रमेश वर्मा,गोविन्द चौरसिया,सुशील सिंह,विजय पण्डित,राधेश्याम शुक्ला,धनजी वर्मा,वीरेंद्र सिंह,शैलेश शुक्ला,अमित मिश्रा आदि रहें।

उत्तरप्रदेश राज्य के डोरिया जिले के भाटपार रानी,देवरिया।भाटपार रानी क्षेत्र के सरया में ग्रामीणों के देखरेख में 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम के 500 वर्षो बाद अपने महल में आने के उपलक्ष्य में गांव के एक मंदिर से पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभु राम लक्ष्मण माता सीता व हनुमान जी की जीवंत प्रतिमा बनाकर सोमवार को गाजे बाजे के साथ झांकी निकाली गई। मीडिया प्रभारी सुग्रीव जी ने बताया कि ग्रामीणों की मौजूदगी में 22 जनवरी को आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच भव्य व दिव्य झांकी निकली। इस दौरान महिलायें पुरुष बच्चे प्रभु श्री राम के जयकारे के नारे लगाते हुए गांव भ्रमण करते हुए पुनः हनुमान मन्दिर पहुँचे।मंदिर पर चल रहे सुन्दर कांड पाठ के संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया जिससे ग्रामीणों में बेहद खुशी देखने को मिली।

भाटपार रानी,देवरिया।अयोध्या में निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सोमवार को भाटपार रानी नगर सहित पूरे क्षेत्र के मंदिरों में भजन कीर्तन और सहभोज का आयोजन किया गया ।जहां श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। नगर के राम जानकी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भजन-कीर्तन टीम सुबह 10 बजे से ही भजन प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भी करती रही। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता, विजय गुप्ता,रामदरश गुप्ता, संजय जायसवाल, पवन कुमार गुप्ता,सहित अनेक पुरुषों और महिलाओं ने राम जानकी मंदिर में आरती किया। इस दौरान घंट घड़ियाल बजते रहे और लोग जय श्री राम करते रहे। बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। इसके अलावा हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, बेलपार स्थित काली मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर भी भजन कीर्तन व सहभोज का आयोजन हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में खामपार,भिंगारी,सरया,भवानी छापर,प्रतापपुर ,हरेराम चौराहा, पड़री बाजार,रामपुर बुजुर्ग, सोहनपुर,सोहगरा धाम,चनुकी घाट,रतसिया कोठी,नोनार,फुलवरिया,महुआबारी आदि अनेक स्थानों पर मंदिरों में भजन कीर्तन व सहभोज का आयोजन किया गया।

देवरिया अयोध्या में हुए प्रभु श्रीराम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरी हो जाने को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जनता के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी देर शाम होते ही अपने घरों पर दिए जलाए जाने की पूरी व्यवस्था बन रही है। ताकि अपने पूरे घर को दीपोत्सव के इस माहौल में लाते हुए घर पर एक नई दीपावली को मनाया जाए और दिए जलाए जाएं इसी के लिए आज बाजारों में कुंहारो द्वारा बेचे जा रहे दिए की खरीदारी तेजी से हो रही है।

Transcript Unavailable.

देवरिया: लार विकास खंड के रामनगर गांव के एक मंदिर पर अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी के प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की खुशी में ग्रामीण समाजसेवी,उद्यमी, व ग्रामीणों के सहयोग से भजन,कीर्तन,दीपोत्सव व अन्य धार्मिक कार्यों को किया जायेगा।इस संबंध में पूछे जाने पर गांव के समाजसेवी राजन सिंह विशेन ने बताया की नेता रामप्रकाश यादव,ध्रुव कुमार,सहित अन्य ग्रामीणों का के सहयोग के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में बने मंदिर में प्रभु श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिलाधिकारी खंड प्रताप सिंह ने निर्देश जारी कर दिया है 22 जनवरी को मनसा मछली की दुकान बंद रहेगी

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है इसकी तैयारी में लोग अपने घरों को सजा रहे हैं पता का फहरा रहे हैं तो वही मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी इसी धुन में है सभी मिलकर 900 झालरों को खरीद कर प्रशासनिक भवन सजाने की तैयारी चल रही है

टैक्स चोरी में सचल टीम ने पकड़ा 45 लाख का माल सहायक आयुक्त प्रभारी सचल दल राज्य कर संघमित्रा गौतम के नेतृत्व में टीम ने नेशनल हाईवे हेतिमपुर वहां बरहज में माल रोड वाहनों की जांच की सचल दल टीम ने टैक्स चोरी में 45 लख रुपए का माल लेकर जा रहे हैं आधा दर्जन ट्रक को पकड़ा 15 लाख से अधिक का चार्ज करने के बाद इंटर को छोड़ा गया।