राष्ट्रीय बालिका दिवस अभियान 2024 के अंतर्गत कार्यक्रम क्या किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

सभी अभिभावक खिलाए बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवाई डीएम

रुद्रपुर के वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय श्री रामप्रताप पांडेय को क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रुद्रपुर का तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है । संगठन को पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय पांडे जी संगठन के विस्तार में तथा तहसील इकाई रुद्रपुर के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

देवरिया।नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान जनपद उपभोक्ता केंद्रीय भण्डार लिमिटेड के डायरेक्टर रामदास मिश्रा ने कहा कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने में नेताजी का बहुत बड़ा योगदान था।तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हें आजादी दूंगा,जय हिंद-जय भारत और दिल्ली चलो जैसे नारों से उनहोंने देश के युवाओं में देशभक्ति की लौ जलाई थी।नेताजी ने साल 1943 में 21 अक्टूबर को आजाद हिंद फौज की स्थापना की। इसकी स्थापना के पीछे उनका उद्देश्य था कि स्वतंत्रता की लड़ाई में ज्यादा से ज्यादा युवा उनकी फौज से जुड़ सकें। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे,जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और अद्वितीय नेतृत्व के माध्यम से भारतीयों को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पूर्व जिला मंत्री संजीत धर द्विवेदी,अम्बिकेश पाण्डेय,सूरज पटेल,नवीन सिंह,विद्यासागर मिश्रा,प्रदीप कुमार,मुकेश मद्धेशिया,संदेश शर्मा,शशांक चौबे,अरविन्द यादव आदि रहे।

देवरिया।पिछले दो सप्ताह से बंद स्कूल और कॉलेज मंगलवार से खुले तो घने कोहरे के बीच ठंड से ठिठुरते हुए छात्र-छात्राएं विद्यालय जाने को मजबूर हुए। भीषण ठंड के कारण जहां लोग सुबह रजाई में दुबके हैं तो वहीं छात्र-छात्राएं स्कूल जाते दिखे। पिछले सप्ताह में ठंड कि लहर की रफ्तार को देखते हुए इस महीने में विद्यालय बंद करा गया। हालांकि पिछले कुछ दिन से ठंड के तापमान कम हुई थे लेकिन आज अचानक मौसम का मिजाज़ बदला और घने कोहरे छा गए। छात्रों के भविष्य को देखते हुए शासन शिक्षा विभाग द्वारा प्री बोर्ड का एग्जाम भी कराया जा रहा है।शासन ने मंलवार से कक्षा 10 नौ से 12 तक की कक्षाएं और डिग्री कॉलेज खोलने के निर्देश जारी किए। मंगलवार को भीषण ठंड और घने कोहरे के बीच छात्र-छात्राएं स्कूल जाते दिखाए दिए।

देवरिया जिले में आज के सब्जी मंडियों के भाव

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया जिले में अयोध्या में आयोजित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जनपद में भी हर्षोल्लास का वातावरण रहा। विभिन्न मंदिरों में सुंदरकांड पाठ, अखंड रामायण, भजन-कीर्तन आयोजित हुए। जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह ने भी आज विभिन्न मंदिरों का भ्रमण कर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। आज अपराह्न जिलाधिकारी सर्वप्रथम बरहज तहसील स्थित ग्राम टीकर पहुंचे, जहाँ राम जानकी मंदिर में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज अयोध्या में भगवान राम की पुनर्प्रतिष्ठा होने से पूरा विश्व आह्लादित है। यह सुखद संयोग है कि इस अवसर पर जनपद के बरहज तहसील स्थित ग्राम पंचायत टीकर में स्थित रामजानकी मंदिर में भी श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। यह टीकर ग्राम के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। यह मंदिर क्षेत्र में समृद्धि लाएगा। इसके पश्चात जिलाधिकारी पैकौली मंदिर भी गये और वहां स्थित सरोवर पर दीपदान किया। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजन किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी आवास पर सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन हुआ। कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ सुंदरकांड पाठ आज कलेक्ट्रेट में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव,एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय सहित समस्त कलेक्ट्रेट कार्मिकों प्रतिभाग किया।

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया जिला के रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा० आनन्देशवर पाण्डेय महासचिव उ०प्र० ओलम्पिक संघ के द्वारा किया गया। जिनका स्वागत राज नारायण प्रसाद क्रीडाधिकारी देवरिया एवं अमरनाथ त्रिपाठी अध्यक्ष जिला हैण्डबाल संघ देवरिया ने बुके तथा अंग वस्त देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडियो से कहा कि आप जितना मेहनत करेगे, उतना ही आगे बढेगे, खिलाडियों को कभी भी किसी खिलाड़ी से भेदभाव नही करना चाहिये। हैण्डबाल का पहला मैच देवरिया हैण्डबाल और सनविम देवरिया के बीच हुआ देवरिया ने एक तरफा मैच में सनविम को 11-2 के स्कोर से हराया। दूसरा मैच जी०आई० सी और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ब्लु ने जी०आईसी को 3-2 से हराया। तीसरा मैच एमके स्पोटिंग और राजस्थान ट्रायल के बीच खेला गया जिसमें एमके स्पोटिंग ने राजस्थान टायल को 3-1 से हराया। पहला सेमीफाइनल में देवरिया हैण्डबाल और देवरिया क्लब के बीच खेला गया जिसमें देवरिया हैण्डबाल 11-1 से विजेता रही। दुसरा सेमीफाईनल एमके स्पोटिंग और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम ब्लु ने 2-0 विजयी रही। फाईनल मैच देवरिया हैण्डबाल और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया हैण्डबाल टीम 10-0 से विजयी रही। उक्त प्रतियोगिता के विजेता / उपविजेता खिलाड़ियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एवं उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मो० अकरम सिद्धिकी, जफर मंसुर, दिवाकर मणि त्रिपाठी हैण्डबाल प्रशिक्षक, गिरीश चन्द सिंह लालू सिंह यादव, अवधेश यादव, शकील अहमद, विजय कुमार पाल, मनोज कुशवाहा अभिमन्यु सिंह रिन्कु अशोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र शुक्ला, हरिश शर्मा, अमर मणि त्रिपाठी आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया में अयोध्या में निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सोमवार को देवरिया नगर के पिपरपाती में नगरावा घुस मंदिर, पंच मुखी श्री हनुमान मंदिर पर मंदिर के मुख्य पुजारी श्री सत्य प्रकाश मिश्र की नेतृत्व में युवाओं द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया गया।इस धार्मिक कार्यक्रम में मौके पर मौजूद भक्तों में प्रसाद का भी वितरण किया गया। पुजारी श्री सत्य प्रकाश मिश्र ने मोबाइल वाणी देवरिया की टीम से हुए बातचीत में कहा कि आज हम सभी के लिए महान उत्सव का यह पर्व है। आज के पूरे दिन को भगवान राम के लिए दीया गया और पूरा माहौल भक्तिमय दिखा। इस दौरान प्रेम नारायन मिश्र, मनोज मिश्रा, गोपाल मिश्र, पंकज कुमार मिश्र, राजेश कुमार मिश्रा, अभय प्रताप शुक्ल, मोनू मिश्रा, आदि लोगो ने सुंदर कांड के पाठ को किया।