शिक्षा राज्य मंत्री ने शिक्षामित्र का मानदेय बढ़ाने को कहा है।
सिपाही भर्ती पुलिस परीक्षा अब प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होगी।
उत्तर प्रदेश राज्य के बलिया जिले से अजित कुमार गौरव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता सुनाया। कविता के बोल है - चिड़िया रानी
सब्जी मंडी भाव जाने
राम मंदिर के बारे में जाने
कई वर्षों से छात्रों को रास्ते की समस्या बनी हुई है।
बिगड़ते मानसून को लेकर दिल्ली सरकार ने किया अलर्ट
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जिले के अंबेडकर नगर मूर्ति के पास सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बदहाल है। धात्री व गर्भवती माता को भी पर्याप्त मात्रा में पोषाहार नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा हाल ही में शासन की ओर से प्रारंभ की गई गर्म भोजन की व्यवस्था में भी लापरवाही सामने आ रही है।
तहसील बलिया के उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्रा ने वरासत संबंधी मामले में लेटलतीफी में एक लेखपाल को निलंबित किया है। वहीं, डीएम रविंद्र कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि किसी भी हाल में वरासत संबंधित प्रकरण लंबित नहीं होने चाहिए। सभी का निस्तारण तय समय सीमा के अंदर होना चाहिए। पूजा पुत्री स्व. हरिलाल निवासी नूरपुर तहसील बलिया ने 10 जनवरी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि नूरपुर में उनकी माता की मौत के बाद आवेदन करने पर भी हल्का लेखपाल ने वरासत की कार्यवाही नहीं की। गलत रिपोर्ट लगाकर आवेदन पत्र निस्तारित करा दिया। मामले की जांच राजस्व निरीक्षक हल्दी से कराई गई। इसमें बताया गया कि नूरपुर में एक भूमि पर रमुना देवी पुत्री विश्वनाथ का नाम दर्ज है। रमना देवी की मौत के बाद वरासत के लिए आनलाइन आवेदन किया गया। हल्का लेखपाल ने न ही वरासत की, न ही विवादित प्रकरण हल कराया। इसके कारण वरासत का प्रकरण लंबित रह गया। क्षेत्रीय लेखपाल शिवशंकर उपाध्याय-नूरपुर ने आवेदिका के आवेदन को बिना कारण लम्बित रखा। ये घोर लापरवाही है।
