जिला अस्पताल के डिजिटल एक्सरे करने को लेकर मरीज और तीमारदार हंगामा करने लगे। पुलिस व अस्पताल प्रशासन के प्रयास से मामला शांत हो सका।

क्षेत्रीय विधायक मोहम्द ज़ियाउद्दीन रिजवी ने शनिवार को सपा के स्थानीय कार्यालय में आयोजित एक समारोह में विधायक निधि से विभिन्न गांवों में हुए लगभग 3 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। समारोह में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के ईसारपीठा पट्टी, कोथ, देवकली, जजौली, हुसैनपुर सहित दर्जनों गांवों में कुल लगभग 3 करोड़ रुपए के हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में विकास और खुशहाली लाना है। पूर्व के जनप्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य 5 वर्षों तक नहीं किया गया था, जिसके कारण आज भी दर्जनों गांवों में नाली व खड़ंजा नहीं बन पाया है। जनसम्पर्क हेतु विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाने पर कुछ गॉव ऐसे हैं, जो विकास कार्यों से कोसों दूर है। ऐसे गावों का चयन कर विकास कार्य कराये जा रहे हैं। बताया कि इसके पूर्व भी 5 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 100 गांवो में विकास कार्य कराए जा चुके हैं। कहा कि विकास से अछूते अन्य गांवों का भी चरणबद्ध तरीके से काम कराए जाएंगे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष राम जी यादव, भीष्म यादव, अनंत मिश्र, खुर्शीद आलम, सीपी यादव, वीर बहादुर वर्मा, हरिंदर पासवान, धनंजय सिंह, बबलू सिंह, कमलेश यादव, जितेंद्र शर्मा, लालू शर्मा, संजय यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.