मनियार की मुख्य सड़क जो मंकी देवी इंटर कॉलेज से होकर जाती है , पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है । आपको बता दें कि यह मुख्य सड़क है लेकिन पूरी तरह से सुनसान है । यह चारों ओर गड्ढों से क्षतिग्रस्त हो गया है और जिस सड़क को खोदा गया है , उसे चलाना बहुत मुश्किल है । आपको बता दें कि यह इतना खंडित हो गया है कि उस पर साइकिल ले जाना भी मुश्किल है , इसलिए हम सरकार और सख्त मजिस्ट्रेट से भी यही अनुरोध करेंगे । इसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें ताकि वहां से आने वाले सभी यात्री यात्री हों और वे अपनी यात्रा अच्छी तरह से पूरी कर सकें ।