उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया जिला के बनिया विकास खंड मनियार से मैं संवाददाता संदीप कुमार मोबाइल वाडी से बात कर रहा हूं । आप क्षेत्रीय जन संचार और खेल और ज्ञान विज्ञान के बारे में सुनेंगे , तो आइए ग्राम सभा से संबंधित एक और विशेष जानकारी की ओर मुड़ें । बता दें कि लगातार कई दिनों से ग्राम सभा बिजलीपुर में कुछ महीनों से बहुत गंदगी फैली हुई है , जिससे आम जनता बहुत परेशान नजर आ रही है । यह समस्या विक्रम सिपाही के दरवाजे और हमारे जय राम कटार की मुख्य सड़क से लेकर इतना कचरा फैल गया है कि हमारा ग्राम प्रधान और सफाई कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं या यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह खुले तौर पर बीमारियों की चुनौती को रास्ता दे रहा है । तब से सड़क बहुत संकरी हो गई है क्योंकि हमारे बुजुर्ग और छोटे बच्चे फिसलकर रास्ते में गिर जाते हैं और हमारे ग्राम सभा प्रधान इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते हैं । जैसे - जैसे दिन बीतेंगे , मानसून का प्रकोप हावी हो जाएगा और बरसात के मौसम में यह रास्ता बेहद खतरनाक हो जाएगा । कृपया जल्द से जल्द कार्रवाई करें और बिजलीपुर की सभी सड़कों और रास्तों की सफाई पर ध्यान दें अन्यथा आने वाले समय में यह स्थिति गंभीर हो जाएगी ।