किताब दियारा क्षेत्र के 4 ग्राम पंचायत के रह वासियों को बाढ़ से बचने के लिए करीब 8 वर्ष पूर्व उप और बिहार की सरकारों ने आपसी सहमति से सुरक्षा बाद बनाने का निर्णय किया था। इसमें बिहार के हिस्से में करीब चार किलोमीटर और यूपी के हिस्से में करीब 3350 मी बांध का निर्माण होना था जो अब तक नहीं हो पाया।
