नगरा ब्लाक क्षेत्र के बडसरासलेमपुर गांव के ग्रामीणों ने नाबदान के पानी के निकास के लिए नाली निर्माण की मांग की है। गांव के अरविंद कुमार, अशोक कुमार, लल्लन राम, चंद्रदेव राम, पुष्पा देवी आदि आईजीआरएस पर ऑनलाइन दर्ज शिकायत में कहा कि हम सभी के नाबदान के पानी के निकास के लिए रामनारायण के डेरा से होते हुए मेन नाली तक नाली का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। खंड विकास अधिकारी आफताब अहमद ने सीडीओ को आख्या भेज कर कहा कि नाली का निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 की ग्राम पंचायत की कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है। शासन से धनराशि प्राप्त होते ही उक्त कार्य वरियता क्रम में करा दिया जाएगा।
