बिहार राज्य के बलिया जिला के बिलहरी प्रखंड के भिगाही में स्थित बलिया मजवानी साधना सहकारी समिति रोहुआ के शमशेर कुमार यादव हल्दी पिछले बाईस साल से बंद है , जिसके कारण लाखों रुपये की लागत से बनी यह इमारत पूरी तरह से जीर्ण - शीर्ण हो गई है । इसका असर किसानों पर पड़ा है । जहां किसानों को उर्वरक बेचने के लिए कई किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है , वहीं रखरखाव की कमी के कारण समिति भवन की क्लस्टर छत टूट गई है , जो इसकी इमारत का खंडहर बन गई है । क्षेत्रीय किसानों ने समिति बनाने के लिए एक समिति का गठन किया है ।