फेफना- चितबड़ागांव के बीच टोंस नदी पर बनी पुलिया से एनएच 31 गुजरती है। करीब 5 वर्ष पहले एक वाहन ने पुलिया की रेलिंग में टक्कर मार दिया था, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब तक उसको दुरुस्त नहीं किया गया है।