उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से एम.पी मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शम्भू नाथ से हुई। शम्भू नाथ यह बताना चाहते है कि महिलाओं को जमीनी हक़ मिलना चाहिए। महिला आज सभी क्षेत्रों में आगे है। शिक्षा में भी महिला आगे बढ़ रही है। अगर पुरुष के नाम से जमीन रहता है तो वह नशीली प्रदार्थों का सेवन करने के कारण जमीन को बेच देता है, लेकिन घर से जुडी महिलाओं का कई जिम्मेदारियां होती है। जमीनी हक देने से महिलाए जमीन सुरक्षित रखेगी। आज भी महिलाओं को गांव में जमीनी हक़ देने इस पीछे हैट रहे है।