बिहार राज्य के जिला भोजपुर के संदेश प्रखंड से देवराज पंकज मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जल संरक्षण,स्वास्थ्य और स्वच्छता के दिशा में जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दस्तक दल अभियान सन्देश प्रखंड में चलाया जा रहा है।पहले चरण में प्रखंड की संदेश पंचायत के आठ वार्डों के दस्तक दल के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।