बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड 4 की निवासी ममता देवी से हुई। ममता कहती है कि इन्हे पानी नहीं मिलता है। दो कनेक्शन लगा है जिसमे से एक कनेक्शन बंद है और दूसरा में थोड़ा थोड़ा पानी आता है
बिहार राज्य के जिला भोजपुर के संदेश प्रखंड से देवराज पंकज मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जल संरक्षण,स्वास्थ्य और स्वच्छता के दिशा में जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दस्तक दल अभियान सन्देश प्रखंड में चलाया जा रहा है।पहले चरण में प्रखंड की संदेश पंचायत के आठ वार्डों के दस्तक दल के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। भ्रमण कार्य करते वक़्त जल स्वच्छता और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई है।और जिन ग्रामीणों को जल सम्बंधित समस्या है उन्हें भोजपुर मोबाइल वाणी में कॉल करने की सलाह दी गई।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहन से हुई। मोहन कहते है कि पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। समय से पानी नहीं आता है। जगह जगह नल जल की स्थिति जर्जर है जिससे घर तक पानी नहीं पहुँचता है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नल जल का पानी पीने के लिए है पर लोग इससे खेत में पटवन का कार्य करते है। यह गलत है। साथ ही खुले में शौच नहीं करना चाहिए ,इसके लिए घर में शौचालय बनाए और इसके लिए सरकार भी सहायता राशि प्रदान कर रही है।
बिहार राज्य के भोजपुर जिले के सन्देश प्रखंड से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनेश यादव से हुई। दिनेश यादव कहते है कि इनके क्षेत्र के 15 घर के लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिलता है। पाइप नहीं बिछा है।गर्मी के दिन में बहुत समस्या है।दूसरे के घर से पानी लेना पड़ता है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से गौरव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद कासिद से हुई। मोहम्मद कासिद यह बताना चाहते है कि जल को बचाना चाहिए । पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। जितना जल का जरूरत हो उतना ही उपयोग करना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के दो नंबर वार्ड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सलीम से हुई। सलीम यह बताना चाहते है कि उनके घर के दवराजा के सामने लगा हुआ नल - जल का पाइप टूट गया है। जिसके कारण पानी बह रहा है। लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। वह चाहते है कि इसका समाधान जल्द किया जाए और साफ़ पानी की व्यवस्था किया जाए।
बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के सन्देश पंचायत के वार्ड 1 से कुमार गौरव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहते है कि वह लोगों के घर - घर जा कर पानी को बर्बाद नहीं करने की सलाह देते है। नल का उपयोग करने के बाद बंद कर देना चाहिए।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से सतीश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ये नल जल के चालक है। नल जल पानी टंकी का पाइप जगह जगह फटा हुआ है। पानी टंकी का नीचे प्लास्टर नहीं हुआ है। ध्वस्त होने से पानी लीक होता है। इसकी शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। साथ ही ये चालक है और इन्हे वेतन नहीं मिलता है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि घर का सारा कचड़ा इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए। इसके लिए डस्टबिन रखे और कचड़ा का निपटान उसी में करना चाहिए ताकि प्रदूषण न बढ़े