बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहिरा पंचायत के वार्ड नंबर 8 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जय प्रकाश साव से हुई। जय प्रकाश बताते है कि पानी का पाइप फट गया है। पानी बह जाता है लोगों को पानी मिलता नहीं है। छह - सात महीना से पानी नहीं मिल रहा है। इधर उधर से पानी माँग कर काम चला रहे है