बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहिरा पंचायत से हमारे संवाददाता शिवनाथ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीप नारायण चौधरी से हुई। दीप नारायण कहते है कि वो दिहिरा पंचायत के वार्ड नंबर 4 से है और वहाँ पाइप सब टूट गया है। जिसके कारण पानी को बंद करने के लिए टंकी में लकड़ी लगा कर बंद करते हैं। जब जरूरत होता है तब बाल्टी में पानी भर कर फिर लकड़ी लगा कर के पानी को बंद कर देते हैं।