बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहिरा पंचायत से हमारे संवाददाता रितिक की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड पंच से हुई। वार्ड पांच के वार्ड पंच मोहन पासवान कहते है कि वो ग्रामीणों को जानकारी देते हैं कि नल - जल के द्वारा जब पानी आता है,तो काम जितना हो उतना पानी लेने के बाद पानी को बंद कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया की उन्हें पानी बचाव की जानकारी दस्तक अभियान की बैठक में मिली थी। इसलिए वो काम अनुसार पानी लेने के बाद पानी को बंद कर देते हैं