बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दिहिरा पंचायत के वार्ड 4 निवासी इंदु देवी से हुई।इंदु कहती है कि जब पानी चलता है तो सभी लोग अपना पानी भर कर नल को बंद कर देते है और नल के पानी से खेत का पटवन नहीं किया जाता है। साथ ही इंदु लोगों को पानी बचाने को लेकर जागरूक करती है