बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दिहिरा पंचायत के वार्ड 10 की वार्ड सदस्य लालती देवी से हुई।लालती कहती है कि वो पानी बचाने के लिए कई तरह का प्रयास करती है। वार्ड के लोगों को पानी बचाने को लेकर जागरूक करती है। लोगों को बताती है कि पानी का इस्तेमाल कर के नल को बंद कर देना चाहिए।वार्ड के लोग पानी की बर्बादी नहीं करते है। सभी लोग पानी का बचत करते है। पानी भर कर घर में स्टॉक कर लेते है। स्टॉक किया गया पानी से खेत का पटवन भी नहीं करते है।