बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के वार्ड 5 के निवासी ऑपरेटर मुन्ना साहु मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं कि टंकी के नीचे पेना नहीं बना हुआ है। साथ ही स्टार्टर का प्रॉब्लम रहता है और मैन पाइप में दिक्कत है।कई जगहों पर नल खराब है,जो बन नहीं रहा है।आधे गांव में पानी जाता है और कई वार्ड में पानी नहीं जाता है। इसके साथ ही ऑपरेटर को पेमेंट भी नहीं मिल है
