बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 से ऋतिक कुमार ने ऑपरेटर लक्ष्मी सिंह से बातचीत की। जिसमें लक्ष्मी सिंह ने जानकारी दी कि वो दस्तक अभियान के बैठक में शामिल हुए थे। जहाँ पर पानी के बचाव के बारे में जानकारी दी गई। पानी बचाने के लिए जरुरी है कि नल ठीक हो साथ ही समय से पानी खुलना चाहिए और बंद भी हो जाना चाहिए। जब कहीं टोटी खराब हो या और अन्य मरम्मती का काम करवाना है, तो ग्रामीणों से जमा किये जा रहे हर माह के पैसों से ही यह काम करवाया जायेगा। जनता के सहयोग से ही काम चल रहा है अब तक। कुछ चीजें जो हमारे बनाने से नहीं बनेगा उसे बाहर से ठीक करवाने का प्रयास किया जा रहा है।