बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 से ऋतिक कुमार ने वार्ड पंच झिलमिला देवी से बातचीत की। जिसमें झिलमिला ने जानकारी दी कि वो दस्तक अभियान के बैठक में शामिल हुए थे। जहाँ पर पानी के बचाव के बारे में जानकारी दी गई। जितना हो सके हमें पानी का बचत करना चाहिए। अगर कभी नल खराब होता है व कोई और अन्य समस्या आती है,तो लोग जो महीने में 30 रूपये जमा करेंगे। उन्हीं पैसों से मरम्मती का काम करवाया जायेगा