बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहरा पंचायत से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड नंबर 3 निवासी लक्ष्मी सिंह से हुई।लक्ष्मी कहते है कि टंकी से बहुत लीकेज होता है।पानी का पाइप फट गया है,किसी तरह से ट्यूब से बाँध के काम चला रहा है।जिसको हर एक माह में बदलना पड़ता है। एक मैन पाइप भी लीक कर रहा है। किसी प्रकार पाइप सुधार कर इस्तेमाल किया जा रहा है। टंकी का मरम्मति होना ज़रूरी है साथ ही पचास नल नया लगाना है। अगर नल लग जाएगा तो जनता को सुविधा होगा।फरवरी माह के बाद से पानी का लेयर गड़बड़ा जाता है जिससे समस्या होती है ,किसी किसी घर तक पानी सही से पहुँच नहीं पाता है