बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के पंचायत रामासाढ़ के बारा ग्राम के वार्ड 2 से रामा शंकर सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि क्षेत्र में बराबर बिजली की स्थिति ख़राब होती रहती है।दो सौ फ़ीट का दूरी में घर तक पानी का कनेक्शन ले जाने में खर्च लगेगा।पानी का कनेक्शन लेना है।सड़क की बदहाल स्थिति को भी सुधरवाना है।