बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के बागा पंचायत के महराजगंज टोला के वार्ड 6 से विनोद पंडित ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चार साल से नल जल का पानी नहीं आ रहा है।पानी का बहुत समस्या हो रहा है।क्षेत्र में 25 - 30 घर है जिनको पानी की समस्या है।नल जल का कार्य अधूरा है। केवल खूंटा लगा के छोड़ दिया गया है।