बिहार राज्य के जिला भोजपुर से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राम शर्मा से हुई।राम शर्मा यह बताना चाहते हैं कि मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम तनी बात त सुनी कार्यक्रम में सामुदायिक जल प्रबंधन और शिक्षा के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें गांव के लोगों को मिलकर समस्या को हल करने का उपाय बताया गया है। सभी गांव के लोगों को मिलकर एक योजना बनाना होगा और नदी ,नाला,नहर का पानी को इक्कठा कर के खेतों के सिंचाई में उपयोग करना चाहिए। स्कूल में बच्चों को प्रोग्राम चला कर पानी बचाने के बारे में बताना चाहिए।दुनिया में पांच परसेंट ही पीने योग्य पानी है