बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश पंचायत के वार्ड नंबर बारह से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शालिनी कुमारी से हुई। शालिनी यह बताना चाहती है कि वह पानी को टंकी में जमा करती है और पानी बचाती है। पानी बहने पर टोटी बंद कर देना चाहिए । इस प्रकार पानी का बचत करना है।