बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नारायण कुमार सिंह से हुई। नारायण कहते है कि नल जल के पानी से खेत पटवन नहीं करें। बेवजह पानी बर्बाद नहीं करें। जब इस्तेमाल करना है तब इस्तेमाल करिये ,नहीं तो बेवजह नल खोल कर नहीं रखे। गर्मी के मौसम आ रहा है तो मोटर चलता है तो पानी किसी में जैसे घड़ा आदि में स्टॉक कर के रख लें। इस तरह पानी बचा कर रख सकते है।