बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के खंडोल पंचायत के वार्ड 7 से कुमार गौरव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सत्येंदर साहू से हुई।सत्येंदर कहते है कि ये शुरू से नल जल ऑपरेटर का काम कर रहे थे ,बीच में ऑपरेटर का पेमेंट का कागज़ पत्तर आया तो एक व्यक्ति कह रहे है कि वो अब डालेंगे,नल जल उसी के जमीन पर है और कागज़ भी अपने नाम पर कर लिए है और अब धमकी भी दे रहे है