बिहार राज्य के जिला भोजपुर के खंडोल पंचायत के वार्ड नंबर छह से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चन्दन कुमार से हुई।चन्दन कुमार यह बताना चाहते है कि उनको नल जल की समस्या है। पानी आने का निश्चित समय नहीं है। टोटी ख़राब रहता है ,पाइप में से पानी बहता है।