बिहार राज्य के जिला भोजपुर के खंडोल पंचायत के पांच नंबर वार्ड से कुमार गौरव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शम्भू चौधरी से हुई।शम्भू चौधरी यह बताना चाहते है कि जब से नल जल गड़ा है तब से पानी नहीं आया है। चंदा करके पैसे देते है तभी एक दिन पानी मिलता है। उसके बाद उनको कहा जाता है की मोटर ख़राब हो गया है। एक साल से पानी की समस्या है।