बिहार राज्य के जिला भोजपुर के खांडोल पंचायत के पांच नंबर वार्ड से कुमार गौरव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से केसरी देवी से हुई।केसरी देवी यह बताना चाहती है कि गाँव में पानी का बहुत दिक्कत है। लोग बहुत दूर से पानी ला रहे है। नहाने और फींचने का बहुत दिक्कत हो रहा है। वह जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहती है।