बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नेहा देवी से हुई। नेहा देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार नहीं दिए जाने पर उनको बहुत ख़राब लग रहा है। महिला को अगर जमीन पर अधिकार दिया जाता तो वह उस पर खेती - बाड़ी कर सकती है। महिलायें सोचती है कि उनको जमीन में अधिकार मिले। वह अपनी बेटी को जमीन पर अधिकार देना चाहती है।