बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बबिता कुमारी से हुई। बबिता कहती है कि महिला को जमीन मिलेगा तो परिवार को अच्छे से चला पाएगी। खेती बाड़ी कर के स्वरोजगार कर सकती है। बच्चों की पढ़ाई में ध्यान दे पाएगी ताकि शिक्षा के माध्यम से वो आगे बढे ।जब बच्चे शिक्षित होंगे तो गाँव समाज शिक्षित होगा ,इससे देश विकास करेगा।