बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने सबिरा निशा से बातचीत की जिसमें सबिरा निशा ने जानकारी दी कि लड़का और लड़की बराबर हैं, इसलिए दोनों का हक़ पैतृक संपत्ति पर बराबर होना चाहिए। महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। महिला पढ़ी लिखी होगी तब ही विकास कर पायेगी