बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सीमा देवी जानकारी दे रही हैं कि महिलाओं को भूमि अधिकार दिलाने का मतलब उन्हें सशक्त बनाना है। महिलाओं के अधिकार के लिए जरुरी हैं की उन्हें अपनी पसंद से शादी की आजादी, यौन हिंसा से मुक्त मत देने की आजादी, सार्वजनिक पद धारण करने की आजादी, कानूनी पेशे में प्रवेश करने की आजादी और पारिवारिक कानून के समान अधिकार देने की आजादी,समान वेतन की आजादी, स्वतंत्र शिक्षा प्राप्त करने की आजादी। ये सभी सामान्य हक़ महिलाओं को दिलाना जरुरी है। इन अधिकारों से ही महिला में आत्मविश्वास आयेगा और वो निडर हो कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सक्षम होंगी