रफीगंज शिवगंज पथ के चातर मोड़ के पास दो बाइक के टक्कर में तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों घायल को आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टेम्पू के माध्यम से भर्ती कराया गया। डॉ मनोज कुमार के द्वारा प्राथमिकी उपचार किया गया। रूपा कुमारी एवं विनेश पासवान को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल में वॉर मध्य विद्यालय की शिक्षिका रूपा कुमारी व मध्य विद्यालय मरवा चैनपुर देव के शिक्षक राजेश कुमार शामिल है।