गोह प्रखंड के फाग निवासी रालोजद प्रदेश माहासचीव रामकुमार वर्मा के 90 वर्षीय माता माहेश्वरी देवी का आकस्मिक निधन सोमवार की अहले सुबह हो गई। रालोजद नेताओं ने गोह तुलसी बिगहा स्थित उनके आवास पर पहुंचकर दिवगंत आत्मा का अंतिम दर्शन कर उनके पुत्र को ढांढस बंधाते हुए शोक जताया है। शोक व्यक्त करने वालों ने बताया कि माहेश्वरी देवी एक धर्मपरायण महिला थी जिन्होंने गृहस्थी जीवन में बहुत से उतार चढ़ाव देखने के बाद घर परिवार को मजबूती के साथ संभालें रखीं।