दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के दो स्थानों से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली। दोनों मामलों में संबंधित व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत दाउदनगर थाना में की गई है। चोरी की घटना में फर्नीचर दुकान से अज्ञात चोरों ने बना हुआ तीन सेट पलंग, डाइनिंग का कुर्सी, सोफा बनाने वाली लकड़ी और कुछ औजार चुरा लिया जबकि दूसरी घटना आवासीय घर में घटी है जहां चोरों ने बक्सा और गेट तोड़कर एक लाख 60 हजार रुपए नगद और गहना चुरा लिया है।