गोह थाना क्षेत्र के दुल्ला बिगहा गांव के किसान उपेंद्र यादव का खलिहान में रखा धान का 155 बोझा एवं रामबली यादव का रखा 120 धान का बोझा जलकर सोमवार को जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पहुंचकर आग पर जैसे तैसे काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतना भयानक थी खलिहान में रखा धान का बोझा जलकर राख हो गया।