गोह प्रखंड मुख्यालय के गोला पर बबलू सिंह की अध्यक्षता व धीरज सिंह चौहान के संचालन में गोह प्रिमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जानकारी देते हुए संयोजक ने बताया कि इस वर्ष जीपीएल में कुल 16 टीम भाग लेगी और प्रत्येक मैच सोलह ओवर का मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में खेला जाएगा। 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा।