गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित मगध जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के द्वारा नई चेतना अभियान, पहला बदलाव की ओर लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा रोकने के मुद्दों पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नारे लगाते हुए कहा कि महिला के समान बिना हर बदलाव अधूरा है, जब नारी में शक्ति सारी फिर क्यों नारी हो बेचारी, हम सबको चुप नहीं रहना है लेकिन हिंसा नहीं सहना है। इसी तरह अनेको प्रकार के नारेबाजी करते हुए सैकड़ों दीदीयों ने बाजार का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया है।