गोह थाना परिसर से महज 300 मीटर की दूरी पर मंगलवार की देर रात प्रखंड मुख्यालय स्थित को आपरेटिव बैंक के समीप से उजले रंग का स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या बीआर 02 पी, बी. 6605 की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर वाहन मालिक ने गोह थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या 368/23 दर्ज किया है।