गोह थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी भोला पासवान उम्र 60 वर्ष, 19 नंबर से लापता है। जिससे उनके घर के परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों द्वारा गोह थाने में गुमशुदगी का सन्हा दर्ज कराया गया है। काफी खोजबीन के बाद अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। लापता बुजुर्ग के पुत्र ने बताया कि मेरे पिताजी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। 19 नंबर की सुबह अपने सगे संबंधी के घर छठ पर्व को लेकर चमनपुरा गांव गए हुए थे, जहां से बिना किसी को कुछ बताए अचानक से गायब हो गए। लापता वृद्ध काले रंग का स्वेटर, चेकदार लूंगी व लाल रंग का चेकदार गमछा पहने हुए है।