गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव से भारी मात्रा देशी शराब व जावा महुआ बरामद किया है। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह मुंजहडा़ गांव के दर्जनों ग्रामीण शराब माफियाओं से परेशान होकर गोह थाने पहुंचकर उक्त गांव में सरेआम शराब बिक्री की जानकारी पुलिस को दिया जिसके बाद गोह पुलिस ने कार्रवाई किया। कार्रवाई के दौरान चमनपुरा गांव छापेमारी कर तीन शराब भट्टीयों को ध्वस्त किया। जिसमें 82 लीटर देशी शराब के साथ 595 लीटर जावा महुआ को बरामद किया। साथ ही तीनों भट्टीयों से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।